Menu
blogid : 11252 postid : 16

मैं किसे गुनहगार कहूँ ….

OM
OM
  • 9 Posts
  • 1 Comment

एक पंक्ति जो हम सब जानते है…
”इश्क वाले आँखों से, आँखों की बात समझ लेते है
ख्वाहिशो में मिले तो , मुलाकात समझ लेते है”……

इस पंक्ति के आगे मैंने दो फूल संजोएँ है….

अरे डूबता तो सूरज भी है, अपने चाँद के लिए….
लोग उनकी ख़ामोशी को, अंधियार समझ लेते है…

गम को पैमाने में सजाना, हक है मेरा….
लोग इस पैमाने को, शराब समझ लेते है….

जब भी रोता है अम्बर, अपनी धरती के लिए …
लोग उनके अश्क ,को बरसात समझ लेते है………

जलता है कोयला , अपने सोने के चमक के लिए …
लोग उसके अस्थियों को, राख समझ लेते है…

हर शाम जलता है दीपक, औरो के रौशनी के लिए …
लोग उनके अर्थी को, चिराग समझ लेते है……..

मैं किसे गुनहगार कहूँ …….मैं किसे गुनहगार कहूँ …….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply